पत्रकार मैत्री क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित

 


चक्रधरपुर की टीम बनी विजेता

 विशेष संवाददाता 
चाईबासा। झारखंड जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले एक मई (मजदूर दिवस) के अवसर पर  चाईबासा स्थित रुंगटा क्रिकेट मैदान में  पत्रकार मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया।  मैच के उद्घाटन सत्र में बतौर  मुख्य अतिथि सदर एसडीपीओ दिलीप खलखो , विशिष्ट अतिथि सदर थाना प्रभारी प्रवीण कुमार  तथा झारखंड जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष जीतेंद्र ज्योतिषी शामिल हुए।


कार्यक्रम के शुभारंभ में अतिथियों ने पत्रकार  खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया तथा अपनी ओर से सबों को शुभकामनाएं दी। फिर दोनों अतिथियों ने शॉट लगाकर क्रिकेट मैच का उद्घाटन किया। इसमें कोल्हान प्रमंडल के अंतर्गत पोटका , चक्रधरपुर , जमशेदपुर तथा चाईबासा आदि क्षेत्र के पत्रकार बतौर खिलाड़ी भाग लिए।  मैच से पूर्व सोमवार को मौसम का मिजाज बदलने से मैच के आयोजन में खलल की आशंका जताई जा रही थी । परंतु बारिश होने की स्थिति में पीच को ढंक दिया गया । बाद में बारिश थमने के उपरांत पीच की मरम्मति की गई और खेल शुरू हुआ।   मैच के दौरान ठंडी हवाएं चलने से मौसम बड़ा खुशनुमा हो गया। जिससे खिलाड़ियों को मैच के दौरान राहत महसूस हुई। वातावरण ने आयोजन में चार चांद लगा दी। 
चक्रधरपुर की टीम बनी विजेता व चाईबासा बना उपविजेता। 
मैच में फाइनल मुकाबला चक्रधरपुर एवं चाईबासा के बीच खेला गया। जिसमें चक्रधरपुर की टीम शानदार जीत दर्ज कर विजेता बनने का गौरव हासिल किया । जबकि चाईबासा की टीम उपविजेता रही। 
मैच समाप्ति के पश्चात पुरस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित की गई।  जिसमें बतौर मुख्य अतिथि प्रशिक्षु आईएएस अधिकारी ओम प्रकाश गुप्ता, पश्चिमी सिंहभूम चेंबर आफ कामर्स के अध्यक्ष राज कुमार ओझा , झारखंड जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष जितेंद्र ज्योतिषी ,  महासचिव सुनील पांडेय , प्रदेश सचिव देवेंद्र सिंह , जिलाध्यक्ष प्रताप प्रमाणिक , उपाध्यक्ष राहुल शर्मा , संरक्षक राम गोपाल जेना , प्रदेश प्रवक्ता राकेश मिश्रा , आईटी सेल प्रमुख दीपक कुमार, कमलेश सिंह, रास बिहारी मंड़ल ,  मधुरेश बाजपेई , मनोज शर्मा समेत दर्जनों पत्रकार शामिल थे। इस दौरान विजेता एवं उपविजेता टीम को रनिंग ट्राफी प्रदान की गई। वहीं मैन आफ द मैच का खिताब सुधीर पांडेय व मैन आफ द सीरीज का खिताब मजहर शामी ने हासिल किया। जबकि बेस्ट बॉलर प्रताप प्रमाणिक रहें। सबों मुख्य अतिथि के हाथों पुरस्कृत किया गया। 
बाक्स: 
*लोकतंत्र को मजबूत बनाने में चौथे स्तंभ का अहम योगदान : ओम प्रकाश 
मुख्य अतिथि ओम प्रकाश गुप्ता ने कहा कि व्यस्त समय में से कुछ समय निकालकर ऐसे आयोजन होते रहना चाहिए। इसके एक नहीं कई लाभ है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत बनाने में चौथे स्तंभ का बहुत बड़ा योगदान है। उन्होंने कहा कि स्वच्छ आलोचना होनी चाहिए हमे भी उससे प्रेरणा मिलती है। भले हम कुछ क्षण के लिए मुस्कुरा ले लेकिन जब आप हमारी आलोचना करते हैं , हमें हमारी ड्यूटी याद दिलाते हैं। फिर  हम सक्रिय भूमिका में आ जाते हैं। इस प्रकार आप हमें जिम्मेदारियों का एहसास कराते हैं। उन्होंने आने वाले दिनों में पत्रकारों के जायज मांगों पर सकारात्मक सहयोग का भरोसा दिलाया। जितेंद्र ज्योतिषी ने  अध्यक्षीय भाषण में कहा कि एसोसिएशन पत्रकारों के हितार्थ विभिन्न कार्यक्रमों की कार्य योजना तैयार किया है। जिसकी समीक्षा की जा रही है। जल्द ही हम सबों के सहयोग से उन योजनाओं को धरातल पर लाने में सफल होंगे। सुनील पांडेय ने पत्रकारों को स्वयं के स्वास्थ्य पर ध्यान देने पर जोर देते हुए खेलों के आयोजन में भाग लेने का सुझाव दिया। देवेंद्र सिंह ने स्वागत भाषण दिया। कार्यक्रम का संचालन दीपक कुमार ने किया।

Post a Comment

0 Comments

MK Advance Dental Hospital
Hopewell Hospital
Shah Residency IMG
S.R Enterprises IMG
Safe Aqua Care Pvt Ltd Image