नशा मुक्त अभियान को लेकर विभिन्न समुदायों के लोग हुए एकजुट

 


नशा और अपराध रोकने की शुरुआत अपने घर से करें 

रांची। लोअर बाजार थाना अंतर्गत नशा मुक्त अभियान चलाने को लेकर फिर से सभी समुदायों को गणमान्य लोग एकजुट होने लगे हैं। सभी समुदायों के लोगों ने बुधवार को कांटा टोली चौक के नजदीक कोकर रोड स्थित यूनिहाईट्स मार्केट के परिसर में करीब 200 समाजसेवी, पुरुष, महिलाएं,युवा और युवतियां सामुहिक रूप से डेंड्राइड,वाइटनर, अफीम, चरस, गांजा, दारु, हड़िया के खिलाफ एक जुट होकर एक स्वर में कहा कि हम सब सड़क पर उतर कर नशा के कारोबारी, दुकानदार और जो खरीद रहा है उसका भी सामाजिक बहिष्कार करेंगे। क्योंकि ऐसे नशा खोर लोग न सिर्फ अपने स्वास्थ्य बल्कि घर, परिवार,समाज,गली, मुहल्ले, राज्य और देश के लिए भी खतरा बन रहें हैं। ऐसे नशाखोरी करने वाले गैंग का पुर जोर विरोध किया जायेगा। इतना ही नहीं स्थानीय थाना की भी मदद ली जायेगी, ताकि पुलिस प्रशासन  अपने स्तर से ऐसे नशा खोरों की गिरफ्तारी कर लंबे समय के लिए जेल भेजने का काम करें,तभी सुधार होगा, जरूरत पड़े तो मुख्यमंत्री से भी मांग की जायेगी। इसके अलावा मां, पिता को भी अपने बच्चे पर ध्यान देने की जरूरत है जब आपका बेटा पहली बार नशा करके या फिर कोई और अपराध करके घर आया हो तो इसका तुरंत विरोध करते हुए समाज और पुलिस  को सूचित करने का काम करेंगे तभी सुधार होगा। बता दें कि झारखंड प्रदेश जमीयतुल कुरैश के अध्यक्ष मुजीब कुरैशी के द्वारा यह अभियान की शुरुआत 2022 में हुई थी जिसे फिर से शुरू किया गया है। वहीं इस कार्यक्रम में सिटी एसपी शुभांशु जैन,डीएसपी दीपक कुमार भी आमंत्रित थे , लेकिन बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के रांची आने के कारण वे इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सके , इसके लिए उन्होंने खेद  व्यक्त करते हुए आगे की कार्यक्रम में उपस्थित होने का वायदा किया है। 

इस अभियान की शुरुआत कार्यक्रम में, अंजुमन इस्लामिया के पूर्व उपाध्यक्ष डा मंजर इमाम, प्रोफेसर रिजवान अंसारी, वरिष्ठ पत्रकार फिरोज जिलानी, समाजसेवी मोहम्मद फारुख,  समाजसेवी घनश्याम दास , झारखंड प्रदेश जमीअतुल कुरेश अध्यक्ष मुजीब कुरैशी, एजाज कुरैशी , मौजू कुरैशी,
 हसीब,मुस्तफा, मुजाहिद  सुहैल, रोशन, मगनदीत, नौशाद, मुन्ना राम, आसिफ,राजू, मौलाना अब्दुल सलाम, हाजी मिन्हाज,आवेश कुरैशी मुन्ना, गुलाम गौस पप्पू, गुलाम जावेद, फरहाद , डब्लू, कमरान कुरैशी, सद्दाम कुरैशी, राउफ अंसारी, सुनीता,सुशीला लकड़ा,प्रतीमा,नस्तसिमा होरो, पत्रकार परवेज कुरैशी,प्रकाश सहित कांटाटोली चौक, हरिजन बस्ती, रमजान काॅलोनी,इदरीश काॅलोनी, डोरंडा, हिंदपीढ़ी,कोकर,खोहरा टोली सहित कई मुहल्ला के समाजसेवी और गणमान्य नागरिकों ने हिस्सा लिया और नशा मुक्त अभियान अपने अपने मुहल्ले में चलाने का संकल्प लिया।

Post a Comment

0 Comments

MK Advance Dental Hospital
Hopewell Hospital
Shah Residency IMG
S.R Enterprises IMG
Safe Aqua Care Pvt Ltd Image