सड़क पर चलते-चलते अचानक आग का गोला बनी MAHINDRA XUV 500 कार

 


रांची: रांची के बुंडू के पास मंगलवार रात को एक चलती कार अचानक आग के गोले में तब्दील हो गई। दरअसल टाटा रोड जमजूवा कस्तूरबा गांधी स्कूल के पास चलती कार में आग लगने से थोड़ी देर के लिए चालक की जान आफत में फंस गई। हालांकि कार में आग लगने के बाद सवार चालक पवन शर्मा ने कार से  कूदकर किसी तरह अपनी जान बचाई। जिसकी वजह से उन्हें हल्की चोट भी आई !

 मिली जानकारी के अनुसार एक्सयूवी 500 जिसका नंबर JH 0ID- 7000 है जिसमें रांची निवासी पवन शर्मा बुंडू के लिए किसी काम से निकले थे और वह खुद गाड़ी चला रहे थे इसी दौरान अचानक कस्तूरबा गांधी स्कूल के पास उनके बोनट से धुआं निकलने लगा, गाड़ी रोक कर बोनट खोलें और कुछ ही मिनट में इंजन समेत पूरी गाड़ी में आग लग गई। और देखते ही देखते पूरी गाड़ी आग का गोला बन कर खाक हो गई। 100 नो डायल कर पुलिस को इसकी जानकारी दी। पुलिस ने तुरंत फायर ब्रिगेड गाड़ी को भी सूचना दे दीया। तब तक गाड़ी जल कर खाक हो गया। आज नामकुम थाना में इसकी लिखित स्नहा दर्ज कराया गया है।

Post a Comment

0 Comments

MK Advance Dental Hospital
Hopewell Hospital
Shah Residency IMG
S.R Enterprises IMG
Safe Aqua Care Pvt Ltd Image